Good News : राज्य शासन द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन राशि में की गई वृद्धि
बलरामपुर| उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में संचालित सामाजिक सहायता पेंशन योजना की राशि में वृद्धि कर दिया गया है। यह बढ़ी हुई पेंशन राशि 01 जुलाई 2023 से पेंशनरों को भुगतान होगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना पूर्व में 350 रुपये प्रति माह पेंशन भुगतान किया जा रहा था, जिसमें 150 रुपये की वृद्धि कर अब 500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
इसी प्रकार विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा योजना, मुख्यमंत्री पेंशन भी 350 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने समाज कल्याण विभाग को राज्य शासन द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित पेंशन योजनाओं में वृद्धि के तहत हितग्राहियों को माह जुलाई 2023 से नये दर पर पेंशन राशि भुगतान करने निर्देशित किया है। जिसके तहत अब पेंशन भोगियों को नये दर पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment