प्रियंका गांधी वाड्रा 21 सितंबर को छग आयेंगी, इस कार्यक्रम में होगी शामिल
रायपुर। भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि 21 सितंबर को भिलाई में होने वाले महिला सम्मेलन में प्रियंका गांधी आ रही हैं। उन्होंने कहा अगले माह बिलासपुर में हम आवास सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं। राजनांदगांव सम्मेलन में संबोधन में कहा कि राजनांदगांव का लोककलाकारों की धरती कहा जाता है। जिसे रमन ने अपने 15 सालों में देश के 110 पिछड़े जिलों में लाने का काम किया। चिटफंड जैसे ठगों के साथ मिल राजनांदगाव की जनता का पैसा लूटा है। कांग्रेस ने हरवर्ग के किसानों को फायदा पहुंचाया है। गरीब को पक्का छत देने के वादे को पूरा किया। आंगनबाड़ी, मितानीनों का मानदेय बढ़ाया। सीएम ने कहा कांग्रेस सरकार सबका राशन कार्ड बन रहा है। किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है। नई बहू आ गई, परिवार अलग हो गया तो भी राशन कार्ड बन रहा है। आदिवासी क्षेत्र में गुड़ बंट रहा है। किसी गरीब को अनाज की तकलीफ नहीं है। हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे।
उन्होंने कहा कोरोना महामारी के बावजूद हमने किसानों से धान की खरीदी जारी रखी। हम हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करते हैं। हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं। आज गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं। हम हर पंद्रह दिन में डीबीटी के माध्यम से पैसा देते हैं। हर तीन महीने में किसानों के खाते में पैसे डालते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पैसा भेजते हैं। बेरोजगारों को हर महीने पैसे देते हैं। हम आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करते हैं। हमने फैसला किया है कि सात लाख लोगों को पक्की छत देना है। हमने अभी जो सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया है उसमें 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे।
No comments:
Post a Comment