बाबू ने विभाग का पैसा सट्टे में लगाया, लत में उड़ाया करोड़ों रूपए
कोंडागांव। मत्स्य विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 ने सरकार के सवा करोड़ रुपए सट्टे पर दांव लगा दिए. इस बात का खुलासा खुद बाबू ने विभागीय आला अधिकारियों को पत्र लिखकर की. अधिकारियों ने आनन-फानन में खाते की जांच की, हकीकत सामने आने के बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के मत्स्य विभाग का है, जहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संजय गढ़पाले के सरकारी 1.26 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया. संजय ने खुद विभागीय आला अफसरों को चिट्ठी लिखकर इस बात का खुलासा किया है.
अधिकारियों के हाथों में पत्र के आते ही विभाग में खलबली मची और बिना कोई समय गंवाए जांच करवाई की गई, पता चला खाते में वाकई में रकम नहीं है. इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने कर्मचारी को थाने में लाकर पुछताछ शुरू कर दी है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि कर्मचारी एक साल से अलग-अलग मदो की राशि अपने खाते में डाल रहा था, फिर यही पैसे निकालकर सट्टा खेलता रहा, लेकिन इसकी भनक किसी को भी नहीं हुई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कर्मचारी सालभर से शासकीय राशि को अपने खाते में जमा कर खर्च कर रहा था, लेकिन किसी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं हुई.
No comments:
Post a Comment