उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर ने किया आयुष चिकित्सकों को सम्मानित

 


उत्तर बस्तर कांकेर 02 सितम्बर 2023

बस्तर संभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत कांकेर जिले के तीन आयुष चिकित्सकों को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सम्मानित किया । आयुष कायाकल्प पुरस्कार अन्तर्गत बस्तर संभाग से कांकेर जिले के कोटतरा आयुष केन्द्र प्रभारी चिकित्सक डॉ धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर को प्रथम पुरस्कार, तरहुल आयुष केन्द्र प्रभारी डॉ प्रवीण श्यामल को द्वितीय पुरस्कार और दबेना आयुष केन्द्र प्रभारी चिकित्सक डॉ ललित सार्वा को तृतीय पुरस्कार दिया गया है। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने पुरस्कृत तीनों चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ सुखपाल ध्रुव सहित जिले के सभी आयुष चिकित्सक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment