एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोहला मे मनाया गया पोला उत्सव
मोहला 17 सितम्बर 2023
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोहला में गत दिवस छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व"पोला पर्व" मनाया गया। कार्यक्रम में मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता व नंदी बैल और छत्तीसगढ़ के "पोला पर्व" (दैनिक जीवन) में उपयोग होने वाले मिट्टी के बर्तन बनाकर प्रदर्शित किया गया।
साथ ही इस अवसर पर हिन्दी दिवस का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, गीत, कविता तथा नाटक का मंचन करते हुए हमारे जीवन व संस्कृति के संरक्षण में हिन्दी भाषा की महत्ता व भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
इस प्रतियोगिता में महानदी, अरपा, पैरी व इंद्रावती हाऊस के सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे।
No comments:
Post a Comment