छत्तीसगढ़ रेलवे के वेंडरों ने CI को बेरहमी से पीटा, IG ने अधिकारियों को लगाई फटकार
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में वेंडरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट में ऊतारू हो गए है. मामला दुर्ग रेलवे स्टेशन का है. जहां के अवैध वेंडरों की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने लगातार प्रकाशित की है. आज शनिवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से खबर है कि वहां अवैध वेंडरों को पकड़ने गए कमर्शियल इंस्पेक्टर के साथ वेंडरों ने मारपीट की है. जिसकी शिकायत उन्होंने की है. ये हैरान करने वाली बात है कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों पर लगाम लगाने में नाकाम RPF अब रेलवे स्टॉफ की पिटाई होने के बाद भी नदारद नजर आई। सूत्रों के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर अवैध वेंडरों को पकड़ रहे थे।
इसी दौरान उनके साथ वेंडरों ने मारपीट की. जिसके बाद करीब आधा दर्जन वेंडरों के पकड़ाए जाने की सूचना है. आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी मुन्नवर खुर्सीद ने जोन के विभिन्न आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टरों की क्लास ली. आईजी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर शराब और गांजा तस्करी समेत अन्य पर मुस्तैदी से नजर रखने और लगातार जांच करने के निर्देश दिए है. इस मीटिंग में कई RPF इंस्पेक्टरों को जमकर फटकार लगाए जाने की भी सूचना है. आईजी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा है कि इंस्पेक्टरों की लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी
।
No comments:
Post a Comment