राजनादगांव से भाजपा के डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस के गिरीश देवांगन होगें आमने–सामने , कांग्रेस की पहली लिस्ट हुई घोषित

 


रायपुर: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। वहीं, अगर उम्मीदवारों के नाम को देखें तो पार्टी ने 8 विधायकों की टिकट काट दी है।


इन विधायकों का कटा टिकट


पंडरिया: ममता चंद्राकर


नवागढ़: गुरुदयाल बंजारे


कांकेर: शिशुपाल सोरी


चित्रकोट: राजमन बेंजाम


दंतेवाड़ा: देवती कर्मा


अंतागढ़: अनूप नाग


खुज्जी: छन्नी साहू


डोंगरगढ़: भूनेश्वर शोभा राम बघेल


कांग्रेस की पहली लिस्ट में जिन 8 विधायकों का टिकट कटा है उनमें नवागढ़, पंडरिया, डोंगरगढ़, खुज्जी, अंतागढ़, कांकेर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा शामिल है ।


नवागढ़ से विधायक रहे गुरुदयाल सिंह बंजारे ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 33,200 वोटों से हराया था । पंडरिया विधानसभा से विधायक ममता चंद्राकार ने बीजेपी के प्रत्याशी को 36,487 वोटों से शिकस्त दी थी । डोंगरगढ़ विधानसभा से भुवनेश्वर सिंह बघेल ने बीजेपी प्रत्याशी को 35,000 वोटों से हराया था । वहीं खुज्जी विधानसभा से छन्नी साहू ने बीजेपी प्रत्याशी को 27,497 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी । अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग ने बीजेपी प्रत्याशी को 13,414 वोटों से शिकस्त दी थी । कांकेर विधानसभा से शिशुपाल शोरी ने बीजेपी के उम्मीदवार को 19804 वोटों से हराया था । चित्रकोट से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने 17862 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया । वहीं दंतेवाड़ा से देवती कर्मा ने भी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 11 हजार वोटों से शिकस्त दी थी ।


लिस्ट में नजर डालें तो पाटन से भूपेश बघेल ,अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे चुनाव लडेंगे।


डॉ रमन सिंह और गिरीश देवांगन होंगें आमने सामने 

वही पूर्व सीएम रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है। राजनांदगांव सीट से गिरीश देवांगन इस बार चुनाव लडेंगे। जबकि खैरागढ़ सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा ने यहां से विक्रांत सिंह को टिकट दिया है। विक्रांत सिंह पूर्व सीएम रमन सिंह के भांजे है।


No comments:

Post a Comment