बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी, जानिए कितनी है आबादी

 


बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी हो गया है. राज्य में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं. बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार, पिछड़ा वर्ग (3,54,63,936) 27.12 फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग (4,70,80,514) 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (2,56,89,820) 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (21,99,361) 1.68  प्रतिशत और अनारक्षित (2,02,91,679) 15.52 फीसदी हैं.


जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदू 81.99 फीसदी, मुस्लिम 17.70 प्रतिशत, ईसाई 0.05 फीसदी, सिख 0.011 प्रतिशत, बौद्ध 0.0851 फीसदी, जैन 0.0096 फीसदी, और अन्य धर्म 0.1274 प्रतिशत हैं. इसके अलावा 0.0016 फीसदी लोगों का कोई धर्म नहीं हैं. 

No comments:

Post a Comment