जनता देगी अपने भाँचा को मौका: कांग्रेस



 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाए जाने पर राजनंदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है वहीं विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने भाचा को विधानसभा भेजकर भाचा के साथ अन्याय करने वाले डॉ. रमन सिंह को सबक सिखाने का संकल्प ले ली है।


 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गिरीश देवांगन को प्रत्याशी घोषित करने के बाद राजनांदगांव आगमन में महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर व दरगाह में माथा टेक कर राजनांदगांव के विकास और समृद्धि की दुआ मांगी और अपने ननिहाल राजनांदगांव की धरती को नमन किया वहीं दूसरे दिन राजनांदगांव की आराध्य कुलदेवी मां शीतला के दरबार में शीश नवाकर आरती के समय ढोल मांदर बजाकर जनता के साथ आत्मसात हुए फिर महाआरती में शामिल होने के उपरांत नवरात्रि में प्रसिद्ध गरबा उत्सव में शामिल होकर नव निहाल युवाओं व वरिष्ठ जनों के साथ आत्मीय मुलाकात कर पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होते हुए शानदार गरबा की भी प्रस्तुति की। राजनांदगांव की जनता ने गिरीश देवांगन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और यह रेखांकित किया कि छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने वाले भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ में भांचा राम के साथ जिस प्रकार से अन्याय करते हुए वनवास काल के दौरान उनके राम वन गमन को ना तो चिन्हांकित किया न हीं संधारित किए जिस से भांचा राम के प्रति राज्य की जनता की श्रद्धा को ठेस पहुंचा साथ ही भाजपा ने राम को सिर्फ चुनावी लाभ लेने उपयोग किया है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद भूपेश बघेल के नेतृत्व में करोड़ों रुपए के राम वन गमन परिपथ में फलदार औषधि युक्त पौधों के साथ परिकल्पना को पूर्ण किया है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ही छत्तीसगढ़ के संस्कृतियों को संवारा है ऐसी स्थिति में जिन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारा और छत्तीसगढ़ के भाचा राम के प्रति सच्ची श्रद्धा रख धरातल पर कार्य योजना परिणित की है उसे पार्टी प्रत्याशी गिरीश देवांगन जो राजनांदगांव के भाचा है उनको इस चुनाव में जीत दिलाकर भाजपा को कड़ी सबक सिखा कर गिरीश देवांगन को भारी बहुमत से विजय बनाने का मन बनाया है।

No comments:

Post a Comment