बृजमोहन अग्रवाल ने जीत का दिया मंत्र,कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
14 अक्टूबर, रायपुर/ शुक्रवार को वार्ड बैठक के तहत वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ब्राम्हणपारा, बैजनाथपारा और कमासीपारा वार्ड में कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा और उन्हें जीत का मंत्र दिया। बृजमोहन ने बूथ स्तर पर मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई। बृजमोहन ने चुनाव को धर्म युद्ध बताया और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव तक आराम छोड़ कर तन मन से इस चुनाव में भाजपा की सुनिश्चित करने को कहा ।
उन्होंने कारकर्ताओं से भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार, और कोयला, रेत, बिजली और CGPSC घोटालों जैसे मुद्दों को जनता के बीच उठाने की और जनता को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अपने इलाके की स्वस्थ सीमित, सफाई सीमित, मितानिन, स्व सहायता समूह, शक्ति केंद्र और खेल सीमित जैसी इकाइयों के माध्यम से इलाके एक हर एक मतदाता से संपर्क स्थापित करने और उन्हें भाजपा के वोट देने के लिए प्रेरित करने को कहा।
No comments:
Post a Comment