आईईडी बम की चपेट में आये दो मजदुर, एक की मौत

 


नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से एक मजदुर की जान चली गई है. वहीं दूसरा मजदुर गंभीर रूप से घायल है. मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है. इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किये थे जिसके चपेट में आमदई निको माइंस के दो मजदूर आ गए. चपटे में आने वाले मजदूरों में से एक की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर है. बताया गया कि दोनों मजदुर जंगल के रास्ते काम पर जा रहे थे. घायल मजदूर का इलाज छोटेडोंगर अस्पताल में जारी है।


इसी दौरान मजदूर का पैर प्रेशर बम पर पड़ा, और IED ब्लास्ट हो गया. नक्सलियों ने ये आईईडी प्लांट सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने किया था.





No comments:

Post a Comment