युवक के ऊपर चाकूबाजी और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,धारदार हथियार जप्त
रायपुर - प्रार्थी रवि सोनी ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.12.23 को रात्रि करीब 10:00 बजे विकास नायक उम्र 22 साल को आरोपी गोलू एवं चिराग द्वारा मारपीट कर फ़रार हो गये है कि रिपोर्ट पर क्रमांक 1006/23 धारा 294,506,307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस व साइबर क्राइम की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं पीड़ित सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी शेष राव मोहिते उर्फ गोलू एवं योगेश राव उर्फ चिराग राव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1- शेष राव मोहिते उर्फ गोलू मराठी पिता प्रकाश राव उम्र 22 साल पता साईं नगर फाफाडीह थाना गंज रायपुर
2- योगेश राव उर्फ चिराग राव पिता बाल कृष्ण राव उम्र 25 साल पता लोधी परा स्टेशन चौक थाना गंज रायपुर
को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
No comments:
Post a Comment