राजधानी में अब रात में इतने बजे तक खुली रहेंगी दुकान, जानें रायपुर कलेक्टर ने और किन चीजों पर दिए निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब भाजपा एक्शन मोड पर नजर आ रही है। इसी को लेकर आज कलेक्टर व SSP ने बुलाई आपात बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कलेक्टर और एसएसपी को सख्त निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देश में कहा कि राजधानी रायपुर के बाजार अब रात में 11 बजे तक होना चाहिए। वहीं राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए शहर के निगरानी आदतन गुंडों बदमाशों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
वहीं कलेक्टर ने कहा के शहर के सभी थानों में अड्डेबाजी और खुले में शराब पीने वालों पर रोक को कहा है। अतिक्रमण कर कब्जा करने वालो के खिलाफ विशेष अतिक्रमण दस्ता बनाकर निगरानी रखने और कड़ी कार्यवाही करने का भी आदेश दिया गया। आज हुई इस बैठक में सएसपी,एएसपी, सीएसपी समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे।
No comments:
Post a Comment