फिल्म ऐ सजनी 23 फरवरी को रिलीज होगी प्रभात टॉकीज सहित छत्तीसगढ़ के अन्य सिनेमाघर में
20 फरवरी 2024 | आज आप सभी के समक्ष आने का कारण यह है कि हमारी फिल्म – ऐ सजनी 23 फरवरी को रायपुर प्रभात टाकीज, बिलासपुर 36 माल, कोरबा निहारिका टाकीज महासमुंद विठोबा टाकीज, बागबाहरा सिटी सिनेमा में लग रही है। इस फिल्म के अभिनेता मन साहू, अभिनेत्री हेमा शुक्ला निर्मात्री पूर्णीमा साहू, सह निर्माता श्याम केसरवानी चन्द्रशेखर साहू, हेम कुमार देवांगन, डुमन लाल साहू, डायरेक्टर प्रकाश सिंग मुंबई सह कलाकार पूजा, अर्चना, उपासना निषाद, मोहन चकचारी मनीष चंद्राकर सरोज जगत नवीन चंदन खुशबु निर्मलकर कौशल्या देवी राजू साहू है, तथा यह फिल्म सतीश साहू द्वारा संपादन किया गया है हमारी फिल्म ए सजनी पूरी तरह से पारिवारिक है । यह फिल्म मां और बेटे पर आधारित है।
साथ ही आपको यह फिल्म में रोमांस एक्सन ड्रामा कामेडी, एवं मसाला मूवि है। इस फिल्म को छ.ग. और उड़ीसा के हसीन वादियों में फिल्माया गया है। इस फिल्म के दो गानें दार्जिलिंग में फिल्माये गये है।
फिल्म के गानों को अपने सुमधुर आवाज में सजाया है अनुराग शर्मा टिकेश साहू लिक्कू पटेल अनुपमा मिश्रा, चंपा निषाद, सुमन साहू ने इस फिल्म के वितरक तरूण सोनी (मां फिल्म) इस फिल्म की कहानी छ.ग. बोली भाखा को प्रोत्साहन करेगी । यह फिल्म मां और बेटे के अटूट रिश्ते को दर्शाती है । इस फिल्म को बनाने में बहुत समय लगा। कई परेशानीयों का सामना करना पड़ा पर हमारे सभी आर्टिस्ट कलाकारों ने अपना 100 प्रतिशत समय दिया।
तो पुनः आप सभी से अनुरोध है कि जैसे सभी भाषाओं के फिल्मो को जितना सपोर्ट, प्यार एवं आर्शीवाद देते है वैसे हमारी छ.ग. फिल्मो को दें ताकि आने वाले समय में हमारी फिल्मो को बाकी सभी भाषाओं की फिल्मंकी तरह एक बड़ा प्लेटफार्म मिलें और हमारी बोली भाषा हमारे छ.ग. की संस्कृति पूरे देश में जाने और यह संभव तभी हो पायेगा जब हमारी जनता जनार्दन हमारे साथ दें । हमारी इस फिल्म ऐ सजनी को जितना हो सके अपना प्यार एवं आर्शीवाद दें ।
No comments:
Post a Comment