विकसित भारत संकल्प यात्रा तृतीय चरण : जोन 4 के वार्ड 57 में केन्द्र सरकार, राज्य शासन की योजनाओं से पात्र 489 नागरिक लाभान्वित
रायपुर, 29 फरवरी 2024 | छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार, उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के दिशा - निर्देशन में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का तृतीय चरण प्रगति पर है ।
आज केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के तहत सामुदायिक भवन बैरन बाजार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शिविर दिन की पहली पाली में लगाया गया। नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण नगर निगम सभापति जोन 4 पदेन अध्यक्ष, वार्ड क्रमांक 57 के पार्षद प्रमोद दुबे ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास, जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास , सहायक अभियंता दीपक देवांगन सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
सभापति प्रमोद दुबे ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में पहुंचकर अपने बीपी की जाँच करवाई. उन्होंने सभी योजनाओं के स्टाल में जाकर शिविर में पहुँचे नागरिकों से चर्चा की एवं लोगों की समस्याओं का निदान करवाया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में 1716 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसमें विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार 489 नागरिक पंजीकृत किये गये। शिविर में केन्द्र सरकार की लोकहितकारी पीएम विश्वकर्मा योजना से 37 नागरिक पात्रता अनुसार लाभान्वित हुए। शिविर में आयुष्मान कार्ड 105 नागरिकों ने बनवाये, जो तत्काल बनाकर दिए गए।
शिविर में पीएम उज्जवला योजना में पात्र 18 महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना में पात्रता अनुसार 17 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के शिविर में पहुंचकर 506 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लोक स्वास्थ्य हितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, वहीं 312 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, क्वीज प्रतियोगिता में 31 नागरिकों ने भाग लिया। 35 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी स्पर्धा में सम्मिलित होकर अपनी सफलता की कहानी स्वतः नागरिकों को सुनायी। 280 नागरिकों द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
No comments:
Post a Comment