Designed by Global Vision. Powered by Blogger.

Report Abuse

Contributors

Blog Archive

Labels

Menu
Featured
Breaking
Featured

महासमुंद : राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत 87 वरिष्ठजनों को 1350 जीवन सहायक उपकरण वितरित

 महासमुंद 16 फरवरी 2024 : भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्रीयोजनांतर्गत पांच दिवसीय मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर आयोजित कर जिले के वरिष्ठजनां को उनके आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरण हेतु चिन्हाकित किया गया था। उक्त चिन्हाकिंत वरिष्ठजनों को सामग्री वितरण करने हेतु आज सम्पूर्ण भारत सहित जिले में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग महासमुन्द के समन्वय तथा ंएलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा शिविर का आयोजन स्थानीय टाउनहॉल में किया गया।

जिसमें विकासखण्ड महासमुन्द एवं बागबाहरा के 87 वरिष्ठजनों को कुल 1350 जीवन सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर कमोड़ के साथ, निब्रेस, सामान्य व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, वॉकर, वॉकिंग स्टीक, स्पाईनल सपोर्ट एवं अन्य समाग्री वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार, वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नई दिल्ली मंत्रालय से नितिन मिश्रा जी सेक्शन अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष अतिथि के रूप में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, सुधा साहू, निरंजना शर्मा, कौशिल्या बंसल, लक्ष्मी साहू, पवन साहू, सुरेखा कंवर सहित उपसंचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण एवं विक्रम कुमार महाराणा पी एंड ओ विशेषज्ञ एलिम्को जबलपुर एवं उनकी टीम शामिल थे। मंच संचालन ईश्वर चंद्राकर, फैकल्टी डाइट महासमुंद द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment