पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में आयोजित होगा कार्यशाला, रायपुर के विशेषज्ञ देगें योजना की जानकारी
जशपुरनगर 27 फरवरी 2024 | जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत् जागरूकता हेतु कार्याशाला का आयोजन 29 फरवरी 2024 को दोपहर 12.00 बजे से पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है।
जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत् रायपुर से आए विशेषज्ञों द्वारा जिले के स्व सहायता समूहों, उद्यमियों, संभावित लाभार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के संबंध में, विदेश निर्यात करने के संबंध में एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही उद्योग स्थापित करने हेतु हितग्राहियों को कार्यशाला में जागरूक किया जाएगा। विभाग द्वारा योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु हितग्राहियों को कार्यशाला में आकर लाभ लेने हेतु अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment