नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
रायपुर - प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के दिशा- निर्देशन में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से राजधानी शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने एवं शहर की स्वच्छता रैंकिंग और बेहत्तर बनाने की दृष्टि से स्वच्छता अभियान निरन्तर जारी है। स्वच्छता अभियान का प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित अपर आयुक्तगण, उपायुक्त स्वास्थ्य, सभी जोन कमिश्नरगण , कार्यपालन अभियंतागण , जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण विभिन्न वार्डों के भिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर सफाई कार्य करवा रहे हैँ एवं सफाई संबंधी जनशिकायतों का राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोकहितकारी मंशा के अनुरूप त्वरित निदान करवाने का कार्य कर रहे हैँ ।
आज नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 1 के वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गज्जू साहू, जोन 1 जोन कमिश्नर एनआर चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता गजाराम कंवर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन सहित संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया ।
आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 16 के क्षेत्र में ब्रम्हदेईपारा स्लम बस्ती, खमतराई बाजार, खमतराई बस्ती एवं वहां सुलभ शौचालय , सार्वजनिक मूत्रालय की जनसुविधा की दृष्टि से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। आयुक्त ने ब्रम्हदेईपारा स्लम बस्ती में जल का भराव होने की जनसमस्या को दूर करने वहां कच्चा नाला के स्थान पर पक्का बड़ा नाला शीघ्र बनवाने प्रस्ताव गन्दे पानी की निकासी का स्लम बस्ती क्षेत्र में सुगमता से प्रबंधन करने की दृष्टि से तैयार करवाकर शीघ्र भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 1 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता को दिये हैँ. आयुक्त ने खमतराई बाजार की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है एवं नागरिको को बाजार क्षेत्र में सुव्यवस्थित सफाई प्रबंधन दिलवाना एवं नागरिको में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का कार्य राज्य शासन की मंशा अनुरूप करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ ।
प्रीति जोशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment