नए पीजी व सुपरस्पेश्यलिटी कोर्स होंगे शुरू:नए सत्र से प्रदेश के 2 निजी कॉलेजों में शुरू हो सकती है एमबीबीएस की पढ़ाई
रायपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 5 मई को अयोजित की जाएगी। प्रदेश में एमबीबीएस की अभी 1910 सीटें हैं। अगले सत्र से एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि हो सकती है। जानकारी के मुताबिक रायपुर और भिलाई के 1-1 निजी कॉलेजों ने एमबीबीएस कोर्स शुरू करने एनएमसी को आवेदन किया है। बस इन्हें अब लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) का इंतजार है।
कहा जा रहा है कि इन्हें आगामी सत्र से अनुमति मिल जाएगी। दोनों कॉलेजों में सौ-सौ से ज्यादा सीटों की अनुमति मिल सकती है। इस हिसाब से आने वाले सत्र में प्रदेश में एमबीबीएस सीटें बढ़कर 2100 से ज्यादा हो जाएंगी। सीट बढ़ने से प्रदेश के छात्रों को भी काफी फायदा मिलेगा।
क्योंकि पिछले पांच साल में प्रदेश से क्वालिफाई करने वालों की संख्या 12 हजार से 19 हजार तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ से नीट देने वालों की संख्या में भी 15 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। वर्ष 2019 में प्रदेश के 28391 छात्रों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 25984 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए 42130 ने आवेदन किया था। इनमें से 41196 ने नीट में शामिल हुए।
एमबीबीएस के अलावा प्रदेश में 3 पीजी और 1 सुपस्पेश्यलिटी कोर्स भी शुरू हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 3 नए पीजी कोर्स के लिए आवेदन किया है। वहीं रायपुर मेडिकल कॉलेज ने 1 सुपर स्पेश्यिलिटी कोर्स के लिए आवेदन किया है।
एनएमसी की ओर से जारी सूचना के अधार पर नेहरू मेडिकल कॉलेज ने एमसीएच सर्जिकल ओंकोलॉजी के लिए आवेदन किया है। वहीं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने एमएस ऑब्सटेट्रिक एंड गाएंकोलॉजी, एमएस जनरल सर्जरी और एमडी पैथालॉजी के लिए आवेदन किया है। इसके साथ ही जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ने एमएस आर्थोपेडिक्स और रेस्पिरेटरी मेडिसिन के लिए आवेदन किया है। वहीं बिलासपुर मेडिकल कॉलेज ने जनरल सर्जरी, ओर्थोपेडिक्स, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और कम्यूनिटी मेडिसिन कोर्स के लिए आवेदन किया है। जल्द ही इन कोर्स के लिए एनएमसी की ओर से कॉलेजों को अनुमति मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment