पाम संडे रैली, पादरी ने बाइबिल में लिखे संदेश को बताया
रायपुर | कल पाम संडे पर सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सीएनआई रायपुर से प्रात : 10.30 बजे रैली निकली। विशाल रैली में शामिल मसीहीजन प्रभु यीशु की महिमा में भजन गान करते और जय जयकार करते हुए चल रहे थे। रैली सेंट पॉल्स कैथेड्रल से आकाशवाणी तिराहा, ओसीएम चौक, राजीव गांधी चौक (नलघर चौक) छोटापारा होते हुए कोतवाली चौक पहुची इसके बाद कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, ओसीएम चौक, आकाशवाणी तिराहा होते हुए वापस सेंट पॉल्स कैथेड्रल पहुँची।
रैली का नेतृत्व छत्तीसगढ़ डायोसिस के बिशप एस.के. नंदा ने किया। मुख्य अतिथि बिशप नंदा के साथ विशेष अतिथि डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस व कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिंसन थे | रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल थे। कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय भी मसीहिजनों को शुभकामना देने पहुँचे। पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल, महिला सभा, क्वायर, युवा सभा व कलीसिया के सदस्यों ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया। महिला सभा की ओर से आराधना के बाद खजूर व पानी का वितरण किया गया। प्रभु यीशु की महिमा में नारे भी लगाते और भजन गाते में बच्चों, रूपिका लॉरेंस, और गायन दल की भूमिका रही रैली प्रारंभ होने के पहले रमेश चौधरी व उनके परिवार की ओर से टोपी का वितरण किया गया। प्रवीण जेम्स की ओर से एम्बुलेंस और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment