दामाद ने किया सुसाइड, ससुर-साला सहित चार गिरफ्तार

 

बलौदाबाजार-भाटापारा। पनेश्वर साहू आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नि, ससुर, साला और ससुर के मितान शामिल है। ये सभी मृतक को आचरण ठीक नहीं है, कहकर कर लगातार प्रताडित रहे थे। जिससे पनेश्वर साहू तंग आ गया था। और बेहद परेशान रहता था। प्रताड़ना झेल नहीं पाने की वजह से उन्होंने जान दे दी। चारों आरोपी ग्राम खैरा सरगांव जिला मुंगेली में छिपे हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी थी।

No comments:

Post a Comment