नारायणपुर : कलेक्टर ने दुग्गाबेंगाल पहुुंचकर बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो का खुराक

 


नारायणपुर, 04 मार्च 2024 | राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन कलेक्टर बिपिन मांझी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएन बनपुरिया की संयुक्त टीम के द्वारा जिले के ग्राम दुग्गाबेंगाल पहंुचकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम के द्वारा घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलिया टीकाकरण का दूसरा दिन खोजते हुए पल्स पोलियो का खुराक पिलाया जा रहा था। इसी कड़ी में कलेक्टर ने पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाया।

 एक अबुझमाड़िया परिवार जो विकासखण्ड ओरछा के ग्राम नेड़नार से आकर ग्राम दुग्गाबेंगाल में निवासरत हैं उन्हें भी पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके पश्चात कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशुओं को भी पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।

No comments:

Post a Comment