निवारण और जागरूकता के लिए लगाया गया चलित थाना
धमतरी 11 march 2024। थाना भखारा पुलिस द्वारा ग्राम कुर्रा में गाँव के समस्या निवारण एवं जागरूकता के लिए चलित थाना लगाया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा चलित थाने का आयोजन किया जा रहा है. भखारा पुलिस द्वारा ग्राम कुर्रा में गाँव के समस्या निवारण एवं सायबर संबंधी अपराध से बचने एवं नये कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाया गया था। आम जगह पर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में थाना भखारा को मोबाईल से मुखबिर से सूचना मिला था कि ग्राम जोरातराई के खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे है.
No comments:
Post a Comment