इंस्टाग्राम पर किया शादी करने वादा, फिर किया रेप

 

सरगुजा। सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र निवासी युवती से इंस्टाग्राम पर लखनपुर क्षेत्र के युवक ने दोस्ती की, फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार रेप किया। युवती के गर्भवती हो जाने पर युवक शादी करने से मुकर गया और मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 06 मार्च 2024 को थाना लुण्ड्रा में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी युकेश मुण्डा (21) निवासी बंधा, थाना लखनपुर से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद वे मोबाइल से बातचीत करने लगे एवं एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लगभग 3-4 माह बाद माह अक्टूबर 2023 में पीड़िता और आरोपी युकेश मुण्डा पहली बार अंबिकापुर बस स्टैण्ड के पास मिले थे। माह अक्टूबर के पहले पखवाड़े में युकेश मुण्डा उदारी मोड़ के पास उससे मिलने आया था।

No comments:

Post a Comment