अब बिलासपुर सिम्स में लगेगी न्यूरोलाजी ओपीडी, मिर्गी, लकवा और खून का थक्का जमने का हो सकेगा इलाज
बिलासपुर। सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लिए एमडी डीएनबी न्यूरोलाजिस्ट डा़ रश्मि देवांगन नियुक्ति की गई है। लेकिन वर्तमान में सुपर स्पेशलिटी का संचालन शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में सिम्स में ही न्यूरोलाजी ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब सप्ताहभर में से ही मंगलवार और शुक्रवार को न्यूरोलाजी ओपीडी शुरू हो जाएगा। सिम्स में न्यूरोलाजी ओपीडी शुरू होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी चिकित्सकीय राहत मिलेगी। क्योंकि अब तक की स्थिति में सिम्स में न्यूरोलाजी से संबंधित इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जबकि रोजाना इसके मरीज सिम्स पहुंचते थे।
न्यूरोलाजी की सुविधा नहीं होने के कारण इससे संबंधिक मरीजों को निजी अस्पताल जाने के लिए बाध्य होना पड़ता रहा था। इसके साथ ही अधिकतर मरीजों को निजी अस्पताल में उपचार कराना पड़ रहा था। इसके चलते उन्हें उपचार के लिए महंगी राशि का भुगतान भी करना पड़ता था। वहीं अब सिम्स में हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को न्यूरो ओपीडी संचालित होने का गरीब तबके के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा। मालूम हो एमडी डीएनबी न्यूरोलाजिस्ट डा़ रश्मि देवांगन की सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की न्यूरोलाजी डिपार्टमेंट की एचओडी के रूप में नियुक्ति दे चुकी है। लेकिन सिम्स के इस नए विंग का संचालन शुरू नहीं हो सका है।
ऐसे में डा़ रश्मि ने जब तक सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल खुल नहीं जाता है, तब सिम्स में न्यूरोलाजी ओपीडी का संचालन करना चाहती है। उनकी इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ओपीडी संचालित करने को कहा गया है। न्यूरो ओपीडी में अब मिर्गी, लकवा, खून का थक्का, सिर दर्द, स्पाइनल काट, कमर दर्द आदि न्यूरो संबंधी बीमारी का उपचार हो सकेगा। जो क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी चिकित्सकीय सुविधा साबित होगी।
मरीजों को न्यूरो संबंधी इलाज के लिए अधिकतर मरीजों को निजी अस्पताल जाना पड़ता है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी अस्पताल ही एकमात्र विकल्प बनता है। लेकिन सिम्स में इसकी सुविधा नहीं होने की वजह से इस तपके के मरीजों को सीधे रायपुर एम्स जाने के लिए बाध्य होना पड़ता रहा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, सिम्स में इसका इलाज संभव होगा। बाक्स मेडिसीन डिपार्टमेंट में लगेगा ओपीडी सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल जब तक शुरू नहीं हो जाता है। इसकी जगह अब सिम्स के मेडिसीन ओपीडी में ही सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को न्यूरो ओपीडी का संचालन होगा। यह ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी।
No comments:
Post a Comment