महासमुंद में वीडियो निगरानी और अवलोकन दल को दिया गया प्रशिक्षण

महासमुंद, 21 मार्च 2024 । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित जिले के समस्त वीडियो निगरानी दल और वीडियो अवलोकन दल का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के आदेशानुसार जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण देते हुए जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि चुनाव के दौरान होने वाली जनसभा, रैलियों आदि में जाकर वीडियो निगरानी दल द्वारा समस्त कार्यक्रम का वीडियोग्राफी किया जाएगा। इस दौरान सभा स्थल के मंच, पंडाल, पोस्टर, बैनर, झंडे तथा कुर्सी आदि को दिखाते हुए इन सबका विवरण भी कमेंट्री करते हुए देना होगा। साथ ही उम्मीदवार और स्टार प्रचारकों आदि द्वारा दिए गए भाषण का कव्हरेज करना होगा। वीडियो बनाने के क्यूशीट वीडियो अवलोकन दल को सौंप दिया जाएगा। इस वीडियो का अवलोकन करने वाली टीम सभा, रैली आदि में हुए संभावित खर्च की जानकारी लेखाटीम को देगी। इन्हें यह भी देखना होगा कि सभा तथा रैलियों में किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना किया जाए।


 

No comments:

Post a Comment