मालवीय रोड का ट्रैफिक रोककर डामर सडक़ बनाई, दूसरे दिन ही फिर खोद डाली

 

रायपुर. 15 मार्च 2024 मालवीय रोड से शास्त्रीबाजार जाने वाली भीड़भरी सडक़ का ट्रैफिक दो दिन सोमवार और मंगलवार को रोककर सडक़ बनायी गई। पहले दिन डामरीकरण किया अगले दिन बारीक बजरी डालकर सडक़ पर बुलडोजर चलाया। लेकिन मंगलवार की रात होते ही फिर जेसीबी से सडक़ को अलग-अलग जगह से खोद दिया गया। जानकारी लेने पर पता चला 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए बिछायी गई पाइप लाइन में लीकेज आ गया। हैरानी की बात है कि दिवाली के पहले इस सडक़ को खोदकर पाइप लाइन बिछायी गई थी। अब होली आने के करीब डामरीकरण किया गया लेकिन अगले ही दिन फिर खोदकर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी।

No comments:

Post a Comment