लोगों को करना होगा इंतजार:समर शेड्यूल में रायपुर को नई फ्लाइट नहीं मिली
रायपुर। एयरलाइंस की ओर से जारी समर शेड्यूल में इस बार रायपुर को एक भी नई फ्लाइट नहीं मिली है। पुरानी उड़ानों का भी कोई विस्तार नहीं किया गया है। पटना, जयपुर के लिए नई उड़ान का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। लेकिन बिलासपुर को दो नई उड़ानें मिल गई हैं।
बिलासपुर एयरपोर्ट से लोग अब कोलकाता और दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे। रायपुर और बिलासपुर से हैदराबाद के लिए भी नई उड़ान शुरू होने की संभावना थी, लेकिन लोगों को निराश होना पड़ा। समर शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली और बिलासपुर से कोलकाता के लिए नई फ्लाइट 31 मार्च से शुरू होगी।
इसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। बिलासपुर संभाग के लोग अब कोलकाता और दिल्ली का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। दोनों शहरों में जाने के लिए लोगों को अब रायपुर आने की जरूरत नहीं होगी। बिलासपुर को नई उड़ानें मिल गई हों लेकिन प्रयागराज और जबलपुर जाने वाली उड़ानों के दिनों में कटौती कर दी गई है।
नए शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर-जबलपुर-दिल्ली की उड़ान अब हफ्ते में केवल एक दिन रविवार को ही उड़ान भरेगी। ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि समर शेड्यूल में भी सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई के लिए ही उड़ानें मिलेंगी। नई उड़ानें शुरू नहीं होने की वजह से लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट का ही सहारा रहेगा।
No comments:
Post a Comment