1 हजार महिला अधिकारियों को मतदान संपन्न कराने दी गई ट्रेनिंग
महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन में इस बार लगभग 1000 महिला मतदान अधिकारी निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्हें इस बाबत विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा में 950 महिला अधिकारियों को आज महासमुंद, बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं के अधिकार को सुनिश्चित करता है।इस तरह निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और समान भागीदारी के लिए भी प्रेरित करता है। जिले में आज करीब 950 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। महिला अधिकारियों द्वारा जिले में 85 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने की प्रक्रिया संभालेंगे। यहां पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल अधिकारी 1,2,3 सभी महिलाएं होंगी। इसी तरह करीब 120 मतदान केंद्रों में दो महिला अधिकारी होंगी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं हर कार्य को लगन और ईमानदारी के साथ पूर्ण करती हैं। निर्वाचन में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्हें विश्वास है कि वे सफल निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिले के महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली, बसना एवं पिथौरा विकासखंडों में महिला पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को कहा कि मतदान कराने में होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी दें।
No comments:
Post a Comment