सडक़ हादसे में एक मौत, 2 घायल


रायगढ़। रविवार की सुबह लैलूंगा थाना क्षेत्र के लारीपानी केनापारा फाटक टर्निंग मोड़ के पास अज्ञात वाहन और बाइक में भिडंत हुआ, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 बुरी तरह से जख्मी हैं।

जानकारी अनुसार मृतक छोटू व घायल बनमाली, आनंद अपने बाइक में सवार होकर निजी काम करके वापस अपने घर कोटरीमाल जा रहे थे। इसी दरम्यान लैलूंगा की तरफ से आ रही भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को सुबह 6.30 बजे के आसपास अपनी चपेट में ले लिया है। दुर्घटनाकारी वाहन बाइक को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। वहीं लारीपानी केनापारा के पास घटित हादसे से 1 की मौत तथा 2 अन्य को डायल 112 से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल एक युवक का हाथ भी कटने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।


No comments:

Post a Comment