छत्तीसगढ़ में शाम 4 बजे तक 63.92 प्रतिशत वोटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी।
तीन लोकसभा की पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे मतदान खत्म हो गया है। इनमें राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल है। इन जगहों पर बूथ परिसर में जो लोग पहुंच चुके हैं, वो लोग मतदान कर सकेंगे। बाकी जगहों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। शाम 4 बजे तक तीनों सीटों पर 63.92 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 61.34% हुआ मतदान
तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 71% प्रतिशत हुआ है। दोपहर तीन बजे तक सबसे कम मतदान डोंगरगढ़ विधानसभा में 55 प्रतिशत हुआ है।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
1. डोंगरगांव- 58.40 फीसदी मतदान
2. डोंगरगढ़- 55 फीसदी मतदान
3. कवर्धा- 59.84 फीसदी मतदान
4. खैरागढ़- 67.25 फीसदी मतदान
5. खुज्जी- 65.80 फीसदी मतदान
6. मोहला-मानपुर- 71 फीसदी मतदान
7. पंडरिया- 57.70 फीसदी मतदान
8. राजनांदगाव- 60.31 फीसदी मतदान।
No comments:
Post a Comment