तस्करों के कब्जे से 46 मवेशी को किया गया रेस्क्यू, 6 गिरफ्तार
कोरबा। करतला पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि अधिक मात्रा में पशु तस्करों द्वारा पशु (बैल) वगैरह को ग्राम बडमार रास्ते से होकर ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह द्वारा अपने स्टाफ के साथ ग्राम बडमार के पास घेराबंदी कर 46 बैलों को बरामद किया। इस दौरान 6 आरोपी दबोचे गए। सभी आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना करतला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है। गिरफ्तार आरोपी 01. कैलास यादव निवासी सिसरिंगा रायगढ, 02. रामकुमार कुम्हार निवासी कुदरीपारा धरमजयगढ, 03. दरसराम यादव निवासी सरगबुंदिया उरगा, 04. नानसाय निवासी काडरो बागबहार, 05. भरोस राम अगरिया निवासी सिसरिंगा रायगढ़ तथा 06. रामप्रसाद नागवंशी निवासी काडरो बागबहार
No comments:
Post a Comment