छठ्ठी कार्यक्रम लौटते वक्त बस से टकरा बाइक सवार दो की मौत
कोरबा। छ्ठ्ठी कार्यक्रम से लौटते समय बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। विपरीत दिशा से आ रही बस से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
इससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का वातावरण व्याप्त है। सड़क पर दोनों के शव इधर उधर पड़े रहे। पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम करतली और चैतमा निवासी दुर्देशी यादव 40 वर्ष अपने भांजा ग्राम करतली निवासी अजय यादव 22 वर्ष के साथ बाइक में शुक्रवार दोपहर करतली से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
इस बीच रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही रायल बस सर्विस की बस से राष्ट्रीय राजमार्ग में हथखोजा जंगल के पास बाइक की सीधी टक्कर हो गई। बस की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर ही इधर उधर बिखर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। चूंकि दोनों का शव सड़क पर पड़ा था, इसलिए मार्ग में अघोषित चक्काजाम हो गया था। लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, पाली थाना प्रभारी व पुलिस बल ने आक्रोशित लोगों को समझाइश दी और चक्काजाम समाप्त कराया। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर बस जब्त किया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment