मतदान का अलख जगाने निकाली गई स्वीप सीटी रैली
बलौदाबाजार। लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए स्वीप अन्तर्गत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को भटापारा नगर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल. चौहान की अगुवाई में मतदाताओ में मतदान का अलख जगाने के लिए स्वीप सीटी रैली निकाली गई। कलेक्टर चौहान ने भाटापारा स्थित विश्राम गृह से हरी झंडी दिखाकर और सीटी बजाकर रैली का शुभारंभ प किया। रैली विश्राम गृह से शुरू होकर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिटी सेंटर तक सीटी बजाते हुए सम्पन्न हुई। रैली में अधिकारी, कर्मचारी, स्कॉउट गाईड के बच्चे, स्कूली छात्र छात्रएं, समूह की महिलाएं एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कलेक्टर चौहान ने सिटी सेंटर में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर चौहान ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार का प्रयोग उत्साहित करता है। भाटापारा में नवाचार का प्रयोग करते हुए स्वीप सीटी रैली का आयोजन किया गया। नए तरह का कार्यक्रम होने से लोगों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि स्वीप सीटी रैली एक प्रकार से सपोर्ट की थींम पर आधारित है जिस प्रकार से खेल की शुरुआत सीटी से होती है उसी प्रकार मतदान की शुरुआत को उत्साहजनक बनाने के लिए स्वीप सीटी रैली निकाली गई । मतदान हमारे लिए एक महापर्व है, स्पोर्ट्स की तरह उत्साह रहता है। इस कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना और उनमें मतदान के प्रति रूझान पैदा करना है। उन्होंने कहा कि 7 मई को शतप्रतिशत मतदान के लिए निरंतर मतदाता जागरूकता की गतिविधयां स्थानीय एवं अपने स्तर पर जारी रखें एनयूएलएम, स्कॉउट गाइड, शिक्षक इसमे अवश्य शामिल हों। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाताओ की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बुजुर्ग, दिव्यांग व गर्भवती मतदाओं के लिए मतदान केंद्र में वेटिंग हाल भी बनाये जाएंगे। छाया ,पानी, टेंट आदि की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, एसडीएम नितिन तिवारी, जिला शिक्ष अधिकारी हिमांशु भारतीय, तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी ,कर्मचारी, छात्र, छात्रएं, समूह की महिलाये एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment