चुनाव प्रचार के दौरान लोंगों से मिले कांग्रेस नेता अरुण वोरा
भिलाई। कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने चुनाव प्रचार के दौरान रसोई में हाथ बंटाया। दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दुर्ग के कंडरापारा वार्ड की निवासी सुशीला मरकाम के घर में एक परिवार के सदस्य के रूप में अरुण वोरा कोचई पत्ते की कढ़ी बनाने लगे। अरुण वोरा का कहना है कि दुर्ग उनका परिवार है और वह इसी ही भावना से दुर्ग के हर नागरिक को उतना ही स्नेह और सम्मान देते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment