आकर्षक तरीके से सजाये गए आदर्श मतदान केन्द्र
धमतरी । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में 15 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिन्हें विभिन्न थीमों पर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इनमें लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा अंतर्गत आदर्श मतदान केन्द्र शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को टाइगर रिजर्व के थीम पर सजाया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्कूल चुरियारा नगरी को वन, शहीद अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल नगरी को यूथ, कृषि उपज मंडी नगरी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र को कृषि उपज आधारित थीम और शासकीय माध्यमिक शाला जंगलपारा नगरी 5 को ट्रायबल थीम पर सजाया गया है।
इसी तरह लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद अंतर्गत बिसाहु सिंह गौर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल भखारा उत्तर स्थित आदर्श मतदान केन्द्र को ट्रेफिक, प्राथमिक शाला बंजारी को वॉटर कंजर्वेशन, नया भवन शासकीय प्राथमिक शाला राखी को दिव्यांग, प्रथमिक शाला भवन मोंगरा पश्चिम को एफएलसी बैंकिंग और प्राथमिक शाला भवन कुहकुहा स्थित आदर्श मतदान केन्द्र को हरियाली एवं गार्डनिंग की थीम पर सजाया गया है।विधानसभा क्षेत्र धमतरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन आमदी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र को पिंक बूथ, प्राथमिक शाला भवन मुजगहन को स्वास्थ्य एवं सेवा, नवीन प्राथमिक शाला भवन सोरिदभाट को शिक्षा एवं युवा, सेजेस गोकुलपुर को समर एवं मनोरंजन तथा शासकीय हाईस्कूल भवन रूद्री स्थित आदर्श मतदान केन्द्र को गंगरेल पर्यटन थीम पर सजाया गया है।
No comments:
Post a Comment