मकान में लगी आग, मां-बेटे की मौत...


बिलासपुर । जिले में कतियापारा के शिखा वाटिका के पास एक रिहायशी मकान में रविवार देर शाम आग लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में फंसे महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के कतियापारा में रविवार देर शाम एक रिहायशी मकान में आग लग गई। आगजनी से आसपास भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस दौरान मकान के अंदर फंसी महिला नम्रता कश्यप और 5 साल का बेटा अर्थ कश्यप का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। अफरा-तफरी में दोनों को अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

घटना की शुरुआती जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि, मकान मालिक रोमी कश्यप ने थिनर बनाने के लिए घर में तार पिन तेल रखा था। इस वजह से ही आग तेजी से फैल गई और मां-बेटे झुलस गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment