पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने किया नाइट कल्चर बंद करने का आह्वान
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा जारी है। इस दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर के नाइट कल्चर को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नाइट कल्चर को बंद करने का आह्वान किया है।
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि गुरु होने के नाते आज्ञा दे रहे हैं, नाइट कल्चर को बंद करें। बता दें कि इंदौर में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी शामिल हुए अक्षय कांति बम भी मौजूद थे। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैबिनेट मंत्री से इंदौर में नाइट कल्चर बंद कराने की अपील की।
कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘एक बात और इंदौर की बोल देना चाहिए। इंदौर में एक नया कल्चर चल गया है। नाइट कल्चर के नाम पर गंदगी बढ़ने लगी है। क्राइम बढ़ेंगे। हम अपने प्रिय विजयवर्गीय से कहेंगे कि शासन प्रशासन को आदेश देकर यह नाइट कल्चर बंद करवाया जाए। क्योंकि यहां के हिंदुत्ववादी लोग परेशान हैं। सनातन को मानने वाले परेशान हैं। इंदौर आपका है। इंदौर पितरेश्वर हनुमान जी का है। आप हमारे हैं। इन लोगों की भावनाएं थी। गुरुजी इस बात को बोल दें। गुरु होने के नाते आज्ञा दे रहे हैं। आप नाइट कल्चर बंद करवा दो।’
No comments:
Post a Comment