ट्रेन में यात्री की तबीयत बिगड़ी, मौत
रायगढ़। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे बेहोशी की हालत में रेलवे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुग्रामी साहनी (40) युवक दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में बिलासपुर से चंपारण जाने के लिए निकला था। रायगढ़ स्टेशन पहुंचने के कुछ ही मिनट पहले उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। ट्रेन के रायगढ़ स्टेशन पहुंचने पर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब चार घंटे इलाज चला और इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। किसी तरह जीआरपी ने उसके परिजनों की इस घटना की सूचना दे दी।
No comments:
Post a Comment