सरिया लदा ट्रेलर ने सायकल सवार को लिया अपनी चपेट में

भिलाई। खुर्सीपार वार्ड 46 निवासी खेमलाल 45 वर्ष को ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही टेलर ने अपनी चपेट में लिया। यह घटना दुर्गा मंदिर मोड़ के पास हुआ मृतक अपनी साइकिल से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहा था तभी टेलर के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के दो छोटे मासूम बच्चे हैं एक की उम्र 12 साल तो दूसरे की 15 साल है ।

परिजन इस हादसे के बाद मुआवजे की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि मुआवजे का ऐलान होने के बाद ही शव को ले जाने दिया जाएगा फिलहाल मौके पर कुछ पहुंची पुलिस परिजनों को समझने की कोशिश कर रही है, एक्सीडेंट के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश में खुर्सीपार पुलिस जुट गई है।

फिलहाल परिजनों ने एक्सीडेंट का कारण सड़क के इर्द गिर्द गाडिय़ों का खड़ा होना बताया है नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों की वजह से अक्सर साइकिल चालक, बाइक चालक को आगे का रास्ता नहीं दिखता जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना होती हैं। जैसे ही ट्रांसपोर्ट जगह से जुड़े हुए इंद्रजीतसिंह छोटू घटनास्थल पहुंचे तत्काल शव को एम्बुलेंस से मर्चुरी भिजवाया गया।


No comments:

Post a Comment