अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे कथा, पहुंच रहे 27 मई को
रायपुर। राजधानी से लगे अमलेश्वर में 27 मई से 2 जून तक हटकेश्वर शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. यहां अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे. शिव महापुराण के आयोजक पवन खंडेलवाल ने बताया कि शिव महापुराण को लेकर आसपास के लोगों में खासा उत्साह है. दूसरी ओर अमलेश्वर कथा स्थल में आयोजकों ने कार्य विभाजन को लेकर बैठक बुलाई. जहां शिवभक्तों को पार्किंग, गेट, यातायात, भंडारा, लाइट आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई. कथा के दौरान यहां शिवभक्तों के लिए दिनभर भंडारे का आयोजन किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के लिए कई वालंटियर भी तैयार किए जा रहे, जहां हर हमेशा मुस्तैद रहेंगे.
No comments:
Post a Comment