पौने नौ लाख के रॉ मटेरियल की अफरा तफरी, 2 फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
रायपुर। पौने नौ लाख रूपए के रॉ मटेरियल की अफरातफरी कर अमानत में खयानत करने वाले 2 फरार ड्राइवर गिरफ्तार कर लिए गए हैं । ये दोनो डेढ़ महीने से फरार थे।
मंदिर हसौद स्थित ट्रासिन लाजिस्टिक प्रा. लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर अनुप शुक्ला के मुताबिक उसकी कंपनी सुर्या कैरियर के डी.ओ. का माल लिफ्ट करती है। 16 से 18 अप्रैल के मध्य कंपनी विशाखापट्टनम से कोयला लोड कर मोनेट इस्पात (जे.एस.डब्ल्यु) मंदिर हसौद लाने वाहन क्र. सी जी/25/जी/2007 के चालक अंकित कुमार, वाहन क्र. सी जी/09/जे जे/7744 के चालक ईश्वर गेंदरे एवं वाहन क्र. सी जी/09/जी/6142 के चालक दीपक वैष्णव को भेजा था।
उक्त तीनों ड्राइवर ने विशाखापट्टनम से लोड माल की अफरा तफरी कर गुणवत्ता विहिन माल को मोनेट कंपनी लाया। जिसे मोनेट प्रबंधन ने नहीं लिया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा अफरा तफरी कर सही माल न पहुंचा कर कुल रकम 8,73,710/- रूपये खयानत किया गया। इस रिपोर्ट पर मंदिर हसौद पुलिस ने ड्राइवरों पर धारा 407, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू किया। इसी दौरान पुलिस को आरोपी अंकित उर्फ अनिकेत कुमार साहू एवं ईश्वर गेंदड़े के कवर्धा ,बेमेतरा में होने की जानकारी मिली। उन्हें पकड़ पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर अफरातफरी करना स्वीकार किया।
No comments:
Post a Comment