राजकोट अग्निकांड : अब भी एक परिवार के 5 लोग लापता
राजकोट । राजकोट अग्निकांड में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। शनिवार को इस खौफनाक मंजर से रूबरू होने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरे हादसे की आंखोदेखी कहानी बताई, कि कैसे 5 मिनट के अंदर सामान्य सी आग आसमान छूने लगी। वहां पास में मौजूद चाय बेचने वाले महेश भरवाड़ ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों में अफरा तफरी मच गई। महेश भरवाड़ ने बताया कि जब आग लगी तब मैं गेमिंग जोन के पास ही मौजूद था। मैं बगल में चाय देने आया था। उस वक्त अचानक कुछ ब्लास्ट होने की आवाज आयी थी। शुरुआत में शाम के वक्त 5.35 बजे आग लगी। तब सामान्य सी दिखायी देने वाली आग पांच मिनट में विकराल हो गई। आग लगने की वजह से कुछ लोग एल्युमीनियम शेड के ऊपर से बाहर की तरफ उतरने की कोशिश कर रहे थे। महेश ने बताया कि उस वक्त कुछ लोगों को हमनें बाहर उतारने की कोशिश की। लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने से तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक के सिर पर ज्यादा चोट लगी थी।
इधर, गेमिंग जोन में आग लगने के बाद एक ही परिवार के सात लोगों में से पांच लोग मिसिंग हैं। परिवार के मुखिया चंद्रसिंह जडेजा ने कहा कि मेरे परिवार के सात लोग गेमिंग जोन में मौजूद थे। इनमें से दो सुरक्षित हैं। एक का गिरिराज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और एक पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद परिवार के पांच लोग मिसिंग हैं। हमारे परिवार के लोगो के DNA सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment