सड़क हादसे में महिला की मौत
रायगढ़ । बाइक से शादी में शामिल होने मुगड़ेगा जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को रविवार की रात 11 बजे अनजान वाहन का चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। इसमें गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुकनी बीरहोर(32) कुर्रा थाना घरघोड़ा की रहने वाली थीं। परिजन ने बताया कि वे शादी में शामिल होने परिचित महिला-पुरुष के साथ बाइक से मुगड़ेगा जा रही थीं।
मुगड़ेगा से पहले पुल के मोड के पास अज्ञात वाहन से टक्कर उनकी बाइक को मार दी। इससे दोनों महिला व पुरुष बाइक सहित गिर गए। घटना में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहां से सुकनी को रायगढ़ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सुकनी की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment