बुद्ध पूर्णिमा पर कलाकारों ने कैनवास पर उकेरा गौतम का जीवन और चिंतन
रायपुर। रायपुर महाकोशल कला परिषद रायपुर एवं लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स की ओर से महाकोशल कला वीथिका में बुद्ध पर राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार डॉ. केके शर्मा और सुमनेश कुमार वत्स ने किया। कला प्रदर्शनी में देश के वरिष्ठ, युवा, बाल, महिला कलाकारों की 54 कलाकृति प्रदर्शित की गई है। कला प्रदर्शनी बुद्ध कला एवं शांति के प्रणेता विषय पर आधारित है, जिसमें हिंसा के इस युग में बुद्ध का शांति के लिए आह्वान, परस्पर वैमनस्यता का त्याग, भाईचारे के साथ जीवन, आपसी कलह का अंत आदि उपदेशों को सार्थक करती कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। कलाकारों ने पेस्टल, ड्रॉइंग, मिक्स मीडिया, कम्प्यूटर ग्राफिक्स, वुडकट, लिनोकट माध्यम से गौतम बुद्ध के जीवन की विभिन्न पहलुओं और चिंतन को रेखांकित किया है। यहां वरिष्ठ कलाकार कल्याण प्रसाद शर्मा, श्याम निनोरिया, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, दिशा ठाकुर, पिनाका नाग, माईनक भट्टाचार्य, पार्थ राय सागर, डॉ. शिखर शर्मा, देवदत्त पाध्देय, अवतार सिंह भंगल, तरूण वंशपाल, मनीष महानंद आदि कलाकारों की कलाकृति प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी का अवलोकन शनिवार को 5.30 बजे से 7 बजे तक, रविवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कला वीथिका में किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment