टाटीबंध के ढाबे में लगी आग, स्टाफ-ग्राहक हड़बड़ाकर भागे

 

रायपुर। टाटीबंध स्थित एक ढाबे में अचानक आग लग गई। गुरुवार शाम पौने 7 बजे के आस-पास ढाबे के किचन से अचानक तेजी से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते ढाबे का एक हिस्सा आग में चपेट में आ गया। स्टाफ और अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।


No comments:

Post a Comment