स्वामी स्वपन दास ने की अपनी देहदान की घोषणा
भिलाई । सेक्टर 6 स्थित गुरु संघ के इंचार्ज स्वामी स्वपन दास ने आज अपनी देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,राजेश पारख, हरमन दुलाई को सौंपी गुरु संघ के सदस्य अरुण चक्रवती,दुर्गा प्रसाद, शंकर देव देहदान के साक्षी बने। स्वामी जी ने कहा वो देश के सभी हिस्सों में भक्तों से मिलने जाते हैं एवं लोगों को सतकर्म करने के उपदेश देते हैं अब वो जंहा भी जाएंगे प्रवचन के माध्यम से देहदान, नेत्रदान एवं त्वचा दान के सम्बन्ध में लोगों जागरूक करेंगे स्वामी जी ने कहा कई सालों से उनके मन में देहदान की इच्छा थी किन्तु उचित माध्यम नहीं मिला अब नवदृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से संभव हुआ स्वामी जी ने कहा इंसान के मरने के बाद उसका शरीर खाक में मिल जाता है यदि देहदान करें तो कईं लोगों का भला हो सकता है यही सच्चा धर्म है। स्वामी स्वपन दास जी ने कहा यदि उनका ब्रेन डेड होता है तो उनके सभी ऑर्गन डोनेट कर दिए जाएं जिस से बहुत लोगों को नया जीवन मिल सके। राजेश पारख ने कहा स्वामी जी के देश विदेश में बहुत भक्त हैं स्वामी जी के देहदान से सभी लोगों में सकारात्मक सन्देश जाएगा। नवदृष्टि फाउंडेशन के मंगल अग्रवाल ने कहा हमारी संस्था लगतार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान , त्वचादान हेतु सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान या त्वचादान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है या 9826156000/9827190500 इन नंबर पर फ़ोन कर मार्गदर्शन ले सकता है। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पीयूष मालवीय,दीपक बंसल ,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा ,जितेंद्र कारिया , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने स्वामी स्वपन दास जी के निर्णय की तारीफ़ की व् स्वामी को साधुवाद दिया।
Labels:
Chhattisgarh featured
No comments:
Post a Comment