ईओडब्लू को मिली सौम्य चौरसिया और रानू साहू की रिमांड...

रायपुर । कोयला घोटाला मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। अब ईओडब्लू की टीम 27 मई दोनों अफसरों से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि, ईओडब्‍ल्‍यू ने कोयला घोटाले मामले में 15 दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 5 दिन और उसके बाद 3 दिन तक पूछताछ करने के मंजूरी मांगी थी। इस केस में निलंबित आईएस समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी भी शामिल हैं। इधर, बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी का साफ तौर पर कहना है कि, गिरफ्तार करने के बाद 5 जून तक की रिमांड मांगी गई है।


No comments:

Post a Comment