कुपोषित बच्चों में बांटे प्रोटीन पाउडर और स्वच्छता किट
भिलाई । सामाजिक संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने जामुल परिक्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र रावण भाठा वार्ड क्रमांक. 5 में सभी गंभीर, मध्यम कुपोषित बच्चों को प्रोटीन पाउडर और स्वच्छता किट (तौलिया और साबुन) दिया। इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक आभा साहू ने उपस्थित पालकों को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट, खान पान, अनौपचारिक शिक्षा, सतत स्तनपान, छह माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार और पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किशोरियों को दिए जाने वाले आयरन टेबलेट और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फल और सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई। इस दौरान गायत्री गोस्वामी माताओं को दो बच्चों के जन्म के बीच मे अंतर रखने तथा समय से ऊपरी आहार को शुरू करने को प्रोत्साहित किया गया।
जीई फाउंडेशन के तरफ़ से प्रदीप पिल्लई ने जागरूक महतारी पुष्ट लईका" के तहत अपने बच्चों को कुपोषण से सुपोषण में लाने वाली महिलाओं का सम्मान उनके संस्थान की ओर से करने की घोषणा की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमेश्वरी वर्मा, सावित्री कटकवार, प्रीति सिन्हा, राधिका देशमुख, प्रेमिन देवांगन, शांति वर्मा, राधिका यादव, प्रीति वर्मा, त्रिवेणी ठाकुर, राधा वर्मा, रुपेश्वरी दास,सकिला देवदास और जीई फाउंडेशन के ओर से डॉ हेमा कुलकर्णी, सुभागा सुरेश, मृदुल शुक्ला, गायत्री गोस्वामी, पुष्प लता गुप्ता, प्रकाश देशमुख,अजित सिंह और प्रदीप पिल्लै उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment