विधायक ने किया सुविधायुक्त आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन
भाटापारा। सिमगा शहर में पूर्व सीएमओ डॉक्टर केआर सोनवानी द्वारा संचालित नवीन समृद्धि अस्पताल का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय विधायक इन्द्र साव ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर विधायक साव ने कहा कि सिमगा नगर एवं आसपास के लोगों को इस अस्पताल के खुलने से काफी फायदा होगा डॉक्टर केआर सोनवानी डॉक्टरी पेशे से जुड़ा हुआ एक बड़ा नाम है और डॉक्टर साहब सिमगा से ही इस पेशे की शुरुआत की थी। उनका इस क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव ही है कि जो सीएमओ जैसे बड़े पद में रहने के बावजूद सिमगा नगर को अपनी सेवाएं देने हेतु पुन: आये है।
विधायक साव ने डॉक्टर साहब को धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की है स्पर्धा के इस दौर में यह संस्थान गरीब लोगों तथा मेरे क्षेत्र की जनता का अच्छे से सेवा कर सकें तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए अब लोगों को रायपुर अथवा अन्य शहर जाने की जरूरत ना पड़े अब सिमगा में इस संस्थान के चलते आकस्मिक इलाज, ऑपरेशन थिएटर, मल्टी स्पेशलिस्ट सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर केआर सोनवानी ने कहा कि सिमगा मेरे जीवन काल में सबसे लगाव वाला क्षेत्र रहा है तथा मुझे यहां से ही एक पहचान तथा अपनापन मिला था। अभी यह शुरुआत है तथा बहुत जल्द इस अस्पताल में मल्टी स्पेशलिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेंगी।
सोनवानी ने विधायक साव का आभार व्यक्त किया तथा इस मौके पर सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, भाटापारा ब्लॉक के विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा, सत्यजीत सेंडे आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment